बिहार के मधुबनी जिला से शिव शंकर मंडल जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि मोबाइल वाणी के माध्यम से चलाये गए गोदरेज मलेरिया एपिसोड के कारण ग्रामीणों में आये सूझ-बुझ से डॉक्टरों से सलाह लेने की बात को माना।इस वर्ष देखा जा रहा है कि मलेरिया रोगियों की संख्या बढ़ी है और अत्यधिक घरों में बुखार की समस्या से लोग परेशान है। मोबाइल वाणी में चलाये गए गोदरेज मलेरिया एपिसोड के द्वारा लोगों की राय को सुन कर मलेरिया रोगी तुरंत डॉक्टरों की राय एवं जाँच से लाभान्वित हुए। खुटौना प्रखंड के प्रभारी डॉक्टर विजय मोहन केसरी ,डॉक्टर संजीत मेहता ,डॉक्टर एमके सिंह एवं डॉक्टर संजय झा का कहना है कि इस वर्ष मलेरिया का प्रकोप भी भारी मात्रा में हुआ ,किन्तु रोगी तत्परता से सही समय आकर अपना जाँच करवा कर समुचित इलाज कर मलेरिया रोग से निजात पाए। पिछले वर्ष रोगी इतने सजग नहीं थे लेकिन इस वर्ष मोबाइल वाणी के माध्यम से चलाये गए गोदरेज मलेरिया अभियान के द्वारा दिए गए सुझव से रोगी परेशानी से निजात पाए।