जिला मधुबनी, बिहार से तेज नारायण ब्रम्हार्षि जी ने मोबाइल वाणी को बताया कि कई दर्जन घटनाओं एवं समस्याओं से प्रेरित लोगों के आवाजें उठाई गई है जिस पर पदाधिकारी पहल करते जा रहे है। नारायण ब्रम्हार्षि जी ने बताया कि मधुबनी से राजनगर कुल 10 किलोमीटर की शार्ट कट सड़के आज लाइफ़ लाइन सड़के बन रही है। जिस पर मधुबनी मोबाइल वाणी के द्वारा पहल किया गया था। मधुबनी मोबाइल वाणी के द्वारा डीएम को भी इस सम्बन्ध में कई बार कहा गया जिसका नतीजा यह हुआ कि उसका डीपीआर बनना शुरू हो गया। डीपीआर बना कर सड़कों का निर्माण होना शुरू हो गया और इस तरह मोबाइल वाणी के प्रयास का असर देखा जा रहा है।