बिहार राज्य के जमुई जिला के सिकंदरा प्रखंड से विजय कुमार सिंह मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि वर्तमान समय में भी बच्चों का बचपन पूरी तरह से बाल मजदूरी के गिरफ्त में है। आजादी के इतने साल बाद भी आज बच्चे कूड़ा बीनने के साथ साथ भीख मांगने तक के कामों में संलिप्त देखा जाता हैं। यह काम उन्हें मज़बूरी में करना पड़ता है। वर्तमान समय में सरकार द्वारा कई तरह के योजनाएं संचालित हो रही हैं।लेकिन किसी भी योजनाओं लाभ बच्चों को नहीं मिल पता हैं। अत: बच्चों की इस हालात पर सरकार के साथ -साथ समाज सेवी संस्थाओं को गंभीरता पूर्वक विचार करने की जरुरत है।