बिहार राज्य के जमुई जिला के सिकंदरा प्रखंड से विजय कुमार जीविका मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं की अपनी भावना व्यक्त करने का सशक्त माध्यम है कविता इसके माध्यम से हम आसानी से अपनी भावनाओं को लोगों के बीच रख सकते हैं।वर्तमान समय में युवा वर्ग का ध्यान साहित्य और कविताओं से हटता जा रहा है।इसका मुख्य कारण है,जिंदगी की व्यस्तता जिसके कारण लोगों के पास समय का अभाव होता है।साहित्य का सबसे अच्छा भाग है कविता इसके माध्यम से ना केवल अपनी भावनाओं को बल्कि समाज की राजनितिक ,आर्थिक ,सांस्कृतिक गतिविधियों से भी अवगत कराती है।कविता के शब्द ऐसे होने चाहिए जिससे कि वो सुंनने वालों के हृदय और मन तक पहुँचे।उन्हें सही ज्ञान और रास्ते की पहचान कराये।कविता ऐसी हो की कवि के मरणोपरांत भी उनकी कविता जीवित रहे।युवाओं को भी इस ओर आकर्षित करने की जरूरत है।जिससे उनका रुझान भी इस ओर बढ़े।