बिहार राज्य के जमुई जिला से राजीव जीविका मोबाइल वाणी के द्वारा बताते हैं कि सिकंदरा प्रखंड के मंजोस पंचायत के कोनन ग्राम में जीविका की बैठक में दीदी ने जानकारी दी की पिछले एक साल में गाँव में जीविका के माध्यम से काफी बदलाव आया है।ग्रामीणों में बदलाव और प्रगति दोनों ही देखा गया।यहाँ की गरीब महिलायें जीविका से लोन ले कर रोजगार और अन्य तरह के कार्य कर गरीबी को मुँह तोड़ जवाब दिया है।जिन घरों में गरीबी के कारण अंधकारमय जीवन होता था।वही महिलायें अब जीविका की मदद से अपने परिवार के साथ खुशहाल जीवन व्यतीत कर रही हैं।