बिहार राज्य के जमुई जिला से विजय कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि किसी भी देश की आर्थिक विकास इस बात पर निर्भर करता है की वहाँ के युवाओँ को रोजगार पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है की नहीं।लेकिन वर्तमान स्थिति पर हम गौर करें तो रोजगार का बाजार सिकुड़ता नजर आएगा।रोजगार के घटते ग्राफ से देश की उन्नति कैसे संभव है।भविष्य में स्थिति और खराब होगी क्युँकि मनुष्यों द्वारा किये जाने वाले कार्यों को रॉबर्ट को सौंपने की तैयारियाँ चल रही है।