ललिता ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि इस लॉक डाउन में लोगों को साझा मंच द्वारा राशन दिया गया ,जिसके लिए वे साझा मंच को धन्यवाद व्यक्त कर रही हैं

तमिलनाडु तिरुपुर सिडको से एक श्रोता साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि खाने पीने में उन्हें बहुत समस्या हो रही है और कम्पनी भी कोई मदद नहीं कर रही है। इसलिए वे साझा मंच से मदद चाहते हैं

तमिलनाडु तिरुपुर से राजन ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि उन्हें साझा मंच से सहायता की आवशयकता

बिहार राज्य से हमारे श्रोता ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि बिहार से प्रदेश जाने के लिए पैसे नहीं है ,कोई व्यवस्था भी नहीं है।परिवार है , खाने पीने की कोई व्यवस्था नहीं है। टीका भी नहीं मिल रही है

दिल्ली एनसीआर के गुडगाँव से शंकर सुमन ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि चार व्यक्तियों को खाने पीने की बहुत समस्या हो रही है। उनके पास जो भी राशन से वो ख़त्म हो चुके है। उन्हें साझा मंच से सहायता चाहिए

दिल्ली प्रयागराज से दिनेश सिंह यादव ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि खाने पीने की दिक्कत हो रही है

हमारे एक श्रोता साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि लॉक डाउन के कारण उन्हें राशन -पानी की परेशानी हो रही है

कर्णाटक से हमारे एक श्रोता साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि कोरोना वायरस के कारण उनकी कंपनी बंद हो गयी है। जिससे उन्हें अपने माता पिता का भरण पोषण करने में दिक्कत हो रही है

दिल्ली एनसीआर के गुरुग्राम से एमडी ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि वो बिहार के निवासी है और गुड़गाँव में फँसे हुए है। वो जो कंपनी में कार्यरत थे वो बंद हो चूका है। जितने पैसे व राशन उनके पास शेष बचे हुए थे सभी ख़त्म हो गए है। उन्हें साझा मंच से सहायता चाहिए

बैंगलोर से जगरनाथ बारीक ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि वो ओडिशा के निवासी है और बैंगलोर में काम करते है। लॉक डाउन के कारण उनका काम बंद है। उनके पास राशन व दवाई ख़रीदने के लिए भी पैसे नहीं है। उनका परिवार ओडिशा में रहते है। उन्हें बहुत समस्या हो रही है।