झारखण्ड राज्य के पलामू ज़िला से शंकर पाल ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि तुबेरा ग्राम में 90 प्रतिशत लोग कोरोना का टीका ले चुके है। जिसमें 40 प्रतिशत लोगों को दोनों डोज़ मिल चुके है।उनके ग्राम में हेल्थ वेल सेंटर कोरोना टीका के लिए प्रतिदिन खुल रहा है। उनके ग्राम में वैसी समस्या नहीं है कि बिना टीका के लोगों को काम नहीं मिलेगा ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी ख़बर...
झारखण्ड राज्य के पलामू ज़िला से शंकर ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि उनके ग्राम तुबेरा में सभी लोग स्वतंत्रता दिवस को लेकर उत्साहित दिख रहे है। ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी ख़बर...
शंकर झारखण्ड से एक श्रोता को जानकारी दे रहें हैं की आप को यदि राशन या पेंशन की समस्या हो रही है तो अपने एरिया के बीडीओ से संपर्क करें या एसडीओ से संपर्क करें।
शंकर झारखण्ड के पलामू से जानकारी दे रहें हैं की पलामू में आज दो दिन के बाद धुप निकली।
पलामू झारखण्ड से शंकर पाल साझा मंच के माध्यम से जानकारी दे रहें हैं,तुकबेरा नामक बाज़ार में लोगों ने चोरी करने की कोशिश करने वाले को पीटा।
झारखण्ड राज्य के पलामू जिला से शंकर पाल साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि आज पुरे देश में सावन की दूसरी सोमवारी मनाया जा रहा है
झारखण्ड राज्य के पलामू जिला से शंकर ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि पलामू में कैम्प लगा कर लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएँ दी जा रही है ।
झारखण्ड राज्य के पलामू ज़िला से शंकर पाल ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है पलामू में किसान बारिश का इंतज़ार कर रहे है। धान की बीज़ रोपनी के लिए तैयार है। बारिश नहीं होने के कारण रोपाई नहीं हो पा रही है
झारखण्ड राज्य के पलामू ज़िला से शंकर पाल ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि अब बारिश नहीं आ रहा है जिस कारण गर्मी से लोग बेहाल है। ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी ख़बर...
झारखण्ड राज्य के पलामू से शंकर ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि पलामू के तुबेरा ग्राम में कोरोना टीकाकरण का कार्य चल रहा है। काफ़ी मात्रा में लोग टीका करवाने आ रहे है। लेकिन टीका अधिक मात्रा में उपलब्ध नहीं है
