मुझे कतार में श्री राम कलौनी राजीव नगर खजुरी खास पुलिस स्टेशन के पास परविंद अमिकवानी से वार्ड संख्या दो सौ छियालिस की एक महिला मिली है , न कि खजुरी खास पुलिस स्टेशन से और यह महिला अपनी समस्या बता रही है । क्या समस्या है आपकी नहीं राशन कार्ड नहीं बना है उसका ना बनेगा हाँ राशन कार्ड बनवा चाहे है का राशन कार्ड बनाया चाहे क्या नाम है आपका अफसाना अफसाना जी है ये अफसाना जी कह रहे हैं कि हमें अपना राशन कार्ड खुद बनाना है तो आपने कब से राशन कार्ड नहीं बनाया ? हा काफी टाइम हो गया गाँव सा जब बनाता था अच्छा अच्छा तो गाँव से मिल जाता था अब गाँव से नहीं मिल रहा है , चाहे माना है , चाहे माना है , गाँव से नहीं मिल रहा है , तो कैसी आदर्श पा , ये नहीं मिल रहा है , अभी ये नहीं मिल रहा है , ये गाँव से मिल जाता है , वैसे गाँव से नहीं मिल रहा है । आप पेंसिल हो गया जहां का अभी वही तो था या ऐ किस नाम था भाईयां जी आपका राशन कार्ड अफसाना का नाम अफसाना के नाम था क्या पता पे था हाँ अब गाँव का पता है जहाँ का भरवाया तो हाँ यह आज़ादपुर का था था । जू भी वहाँ है जो सामने आदर्श नगर में है , अच्छा आदर्श नगर , आदर्श नगर में , हाँ कि घर का नंबर 72,77 है , आपका अपना घर है , आप किराए पर रहते हैं , नहीं , आपका अपना घर है और आपकी समस्या यह है कि आपको अभी तक अपना राजन काड नहीं मिला है ।