मेरा नाम नंदकुले है मैं उत्तरप्रदेश यूपी जिला प्रकाशगढ़ का रहने वाला हूँ। मैं दोनों आँखों से ब्लाइंड हूँ। मैं यह जानकारी लेना चाहता हूँ। परसो गए थे यूडीआईडी कार्ड बनवाने ,वह 500 रूपए मांग रहा है और कह रहा हैं कि पांच सौ रूपए दोगे तो तुरंत काम हो जायेगा। ऐसा क्यों है ?