नमस्कार मैं अवनीश यादव प्रयागराज उत्तर प्रदेश से ब्लाइंड बात कर रहा हूँ हंड्रेड परसेंट और मुझे दिव्यांग पेंशन बनवाना है तो बिना कार्यवाई रजिस्टर के कैसे बनेगा यदि कार्यवाई रजिस्टर हम मांग रहे है तो भी नहीं मिल रहा है ग्राम प्रधान नहीं दे रहे है तो हम ऐसा कोई ऑप्शन है जिससे की हम जो है उसको बनवा सके या फिर और कोई ऑप्शन है तो बताए जरूर धन्यवाद।