झारखण्ड राज्य के पलामू ज़िला से शंकर पाल ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि देश के किसान व मज़दूर बेहाल है। सरकार भी इन पर सही से ध्यान नहीं दे रहे है। सरकार कोई भी कानून पारित कर लें लेकिन श्रमिकों को कोई लाभ नहीं हो रहा है। ऑडियो पर क्लिक कर सूने शंकर पाल की राय ..