पलामू, झारखण्ड से शंकर पाल साझा मंच के माध्यम से जानकारी दे रहें हैं, लोग दिन के समय भी बिना किसी कारण बल्ब को जला कर रखते हैं और कहीं तो मोटर को शुरू करने के बाद बंद करना भूल जाते हैं. ये सारा सर बिजली की बर्बादी है.