पलामू, झारखण्ड से शंकर पल साझा मंच के माध्यम से जानकारी दे रहें हैं, डाल्टेनगंज शहर में यूरिया खाद मांगने पे दुकानदारों का कहना है की पैतालीस किलो की यूरिया खाद की बोरी जो की चार सॉ रुपए का है उसके साथ दस किलो का सीरम लेना अनिवार्य है अन्यथा यूरिया नहीं मिलेगी।