झारखण्ड राज्य के पलामू ज़िला से शंकर पाल,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि उनके ग्राम तुबेरा में बुज़ुर्गों का पेंशन सही से मिल रहा है। लॉक डाउन में भी समय से पेंशन मिली है। किसी कारण कभी देर से पेंशन आती है लेकिन बुज़ुर्गों को पेंशन मिल ही जाता है। उन्हें कोई समस्या नहीं होती है