झारखण्ड राज्य के पलामू ज़िला से शंकर पाल ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि तुबेरा ग्राम में 90 प्रतिशत लोग कोरोना का टीका ले चुके है। जिसमें 40 प्रतिशत लोगों को दोनों डोज़ मिल चुके है।उनके ग्राम में हेल्थ वेल सेंटर कोरोना टीका के लिए प्रतिदिन खुल रहा है। उनके ग्राम में वैसी समस्या नहीं है कि बिना टीका के लोगों को काम नहीं मिलेगा ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी ख़बर...