दिल्ली से मोहम्मद शाहनवाज़ की बातचीत साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम बैटरी रिक्शा चालक मोहसिन से हुई। मोहसिन ने बताया कि लॉक डाउन के पहले उनका 750 तक की कमाई हो जाती थी परन्तु अब मुश्किल से 500 रूपए तक की कमाई होती है जिसमे से 300 रूपए रिक्शा का किराया भरते है। ट्रैफिक पुलिस वाले भी परेशान करते है। कहते है गलियों में ई रिक्शा का परिचालन करो।ऑनलाइन चलान भी कटता है जिसमें नो एंट्री का 11000 रूपए चलान बताया जा रहा है