दिल्ली के श्री राम कॉलोनी से हस्मत अली ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से दिनांक 09-04-21 को बताया कि साझा मंच मोबाइल वाणी पर दिनांक 15-03-21 को एक खबर प्रसारित की थी। जिसमे बताया गया था कि दिल्ली एनसीआर के श्री राम कॉलोनी के सड़क में दिन भर काफी धूल उड़ती रहती है जो वायु को प्रदूषित करती है। सड़क के किनारे कूड़ों का भी ढेर लगा रहता है जिसपर किसी भी उच्च अधिकारीयों का ध्यान नहीं जाता है। मेन रोड होने के बावजूद यहाँ हमेशा कूड़ा-कचड़ा जमा रहता है। यहाँ से सुबह शाम हज़ारों लोग अपने गंतब्य स्थान तय करते हैं। इस खबर को हस्मत अली ने सम्बंधित अधिकारीयों और फेस बुक व वाट्सप में फॉरवर्ड किया था। जिसके बाद सड़क में डस्टबिन रख दी गयी है और सड़क से गन्दगी भी साफ़ कर दी गयी । जिससे आने जाने वाले राहगीरों को काफी राहत मिली है।