दिल्ली के खजुरी खास क्षेत्र से हस्मत अली की बातचीत साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से नौशाद से हुई। 'मेरा मुखिया कैसा हो ' कार्यक्रम के तहत नौशाद कहते है कि मुखिया के माध्यम से लोगों को राशन की सुविधा अच्छे से मिलनी चाहिए ,उनका रोज़गार व कारोबार की सुविधा भी अच्छे से होनी चाहिए। मुखिया के पास आने वाले बजट का इस्तेमाल हेतु जनता से कोई भी राय नहीं ली जाती है। इनके पंचायत में मुखिया द्वारा कोई कार्य नहीं करवाया गया है। सरकार की ग़रीब कल्याणकारी योजनाओं का लाभ के लिए भी मुखिया द्वारा कोई सहूलियत नहीं दी जाती है ,खुद ही व्यक्ति को भाग दौड़ कर लाभ प्राप्त करना पड़ता है