साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से रफ़ी ने उत्तर प्रदेश के चित्रकूट निवासी एक मज़दूर साथी से बातचीत कर रहे हैं। इस बातचीत में मजदुर साथी ने बताया कि इनके गाँव मेंचुनाव जीतने के लिए कई प्रत्याशी खड़े हुए हैं और जनता के बीच जा कर वोट मांगने का कार्य कर रहे हैं।साथ ही कई बड़े बड़े वेड भी करते हैं जैसे- नाली निर्माण करवाने का,पानी की सुविधा,सड़क निर्माण, कलोनी पास करवाने की बात करते हैं। पर हक़ीक़त तो तब सामने आती है जब जनता अपनी कीमती वोट मुखिया को दे कर जीत का माला पहनाती है और मुखिया सभी वादों को भूल खर अपनी शान दिखाने में रह जाते हैं