उत्तरप्रदेश राज्य के प्रयागराज से मनीष कुमार ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि उन्होंने यूडीआईडी कार्ड के लिए आवेदन किया है। उन्हें यह जानकारी चाहिए कि क्या इसकी रिसीविंग का इस्तेमाल से बस में सफ़र किया जा सकता है ?

Comments


आपको बताना चाहते हैं कि किसी भी आवेदन के रिसीविंग की वैधानिक स्थिति सिर्फ़ यही होती है कि उसके माध्यम से आप यह प्रमाणित कर पाते हैं कि उक्त सुविधा के लिए आपने इतनी तारीख़ को आवेदन किया था और उसे फ़लाँ व्यक्ति ने सम्बंधित कार्यालय में रिसीव किया है। लेकिन यहाँ आपको यह भी स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि उस रिसीविंग के माध्यम से आप किसी भी सुविधा का लाभ नहीं ले सकते। इसलिए आपसे निवेदन है कि अपना यूडीआईडी कार्ड बनकर आ जाने की प्रतीक्षा करें। जब आपका कार्ड बनकर आपको मिल जाएगा, तभी आप उसके माध्यम से मिलने वाली सुविधाओं का लाभ उठा पाने में सक्षम होने। आप से निवेदन है कि भविष्य में आप अपना प्रश्न हमारी वाणी सेवा के निःशुल्क नंबर 926-634-4222 पर कॉल कर पूछें, तो हम आपकी बेहतर मदद कर पाएँगे। साथ ही आपसे यह भी निवेदन है कि अगर हमारे द्वारा दी गयी जानकारी से आप संतुष्ट हैं और इससे आपकी सम्बंधित समस्या को हल करने में सहायता मिली है, तो अपना अनुभव हमसे ज़रूर साझा करें अपने मोबाईल में नम्बर तीन दबाकर, धन्यवाद।
Download | Get Embed Code

March 16, 2021, 2:27 p.m. | Tags: int-PAJ   disability   transport