दिल्ली एनसीआर के मानेसर से दीपक साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि दिनांक 16-10-2020 को उनहोंने साझा मंच मोबाइल वाणी पर एक खबर चलाया था जिसमे खो गांव की बढ़ती गन्दगी के बारे बात कही गई थी। खबर में दीपक ने बताया था की खो गाँव के पहाड़ी इलाकों में मजदूर काफी मात्रा में रहते है साथ ही कहा की उस इलाके में कूड़ा कचड़ा का ढेरपड़ा रहता था जिसपर नगर निगम तथा सरपंच का कोई ध्यान नहीं था। कूड़े की वजह से लोगों को बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। इस समस्या को हमारे सामूहिक संवादाता दीपक ने मोबाइल वाणी में प्रकाशित करने के साथ ही सरपंच तथा वार्ड के साथ साझा भी किया। फलस्वरूप आज दिनांक 19-10-2020 को कचड़े से दूषित इलाके को साफ़ कर दिया गया है तथा वहा पर कचरा ना फेंकनें के लिए एक नोटिस भी लगा दी गई है। अंत में वहा के लोग मोबाइल वाणी को धन्यवाद कर रहे हैं।