मोनीलाल वर्मा जी हमारी वाणी के माध्यम से बताते हैं कि वे दृष्टिबाधित हैं और हमारी वाणी कार्यक्रम सुन कर इनको बहुत अच्छी लग रही है।वे भी कही या किसी संसथान से जुड़ कर नौकरी करना चाहते हैं जिससे उनका जीवन यापन आसानी से हो सके।उन्होंने एमए और बीएड तक की पढ़ाई की है।