मुख्य सचिव की जांच में नियुक्ति गड़बड़ी की पुष्टि हुई।

Transcript Unavailable.

jssu bagodar teem ke karantikaari sathiyo ne bagodar vidhansabha ke maanniye vidhayak binod kr shing se Liya likhit samarthan

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

साथियों , पंचायत समिति विकास खंड स्तर पर त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था की एक महत्वपूर्ण कड़ी है जो ग्राम पंचायत और जिला पंचायत के बीच एक सम्वन्यक की भूमिका अदा करती है। तो आप हमें बताएं कि - क्या आप अपनी पंचायत समिति के बारे में जानते है? - क्या कभी किसी ग्रामसभा या पंचायत में जन सुनवाई के दौरान आपके पंचायत समिति के प्रमुख भाग लेते है और आप की बातों पर गौर कर पंचायत को निर्देश देते है? - आपके हिसाब से पंचायत समिति या प्रमुख की क्या भूमिका होनी चाहिए ? - और क्या आपकी बात वहां सुनी जाती है ? - और मुखिया या सरपंच पर योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए पंचायत समिति किस प्रकार से दबाब बना सकती है .साथ ही प्रखंड के अधिकारी कैसे जिम्मेदारियों को सुनिश्चित कर सकते है इन सवालों के जबाब देने के लिए अभी दबाएं अपने फ़ोन में नंबर 3 का बटन।

साथियों , मुखिया या प्रधान का पद बहुत ही महत्वपूर्ण और जिम्मेदारियों वाला है। यदि ग्राम पंचायत किसी गाँव के विकास के लिए रीढ़ की हड्डी है, तो मुखिया या प्रधान उस रीढ़ की हड्डी को अपने अच्छे कामों से मज़बूती देता है। तो दोस्तों, आप हमें बताएं कि क्या आपकी पंचायत में महिलाओ की भागीदारी पंचायत चुनाव में है ? साथ ही आपके हिसाब से पंचायत चुनाव में महिलाओं की भागीदारी क्यों होनी चाहिए? और क्या पंचायत चुनाव में महिलाओ की भागीदारी होने से समाज में कुछ फ़र्क़ पड़ेगा? इन सवालों के जबाब देने के लिए अभी दबाएं अपने फ़ोन में नंबर 3 का बटन।

तो साथियों, अब तक आप जान गए होंगे कि गाँव के विकास के लिए पंचायतों में समितियों के साथ साथ खुद जागरूक रहना भी बहुत ही आवश्यक है । और हम अपनी भूमिका को बेहतर ढंग से निभाकर स्थानीय स्वशासन की जड़ें भी मज़बूत कर सकते है । तो आप हमें बताएं कि क्या आपके गाँव में स्कूलों में मध्याह्न भोजन योजना की स्थिति ठीक है साथ ही क्या आपके यहाँ स्वास्थ्य केंद्र सही ढंग से चल रहे है ? क्या आप अपने गांव की समितियों के बारे में जानते है और इन समितियों की बैठक में क्या आप शामिल होते है ? इन सवालों के जबाब देने के लिए अभी दबाएं अपने फ़ोन में नंबर 3 का बटन।

मध्यप्रदेश राज्य के जिला छिंदवाड़ा से दिनकर पातुलकर मोबाइल वाणी के माध्यम से नेहरु युवा केंद्र संगठन से राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित तुबा हया खान से विशेष बातचीत की जिसमे उन्होंने बताया कि पंचायती राज चुनाव में महिलाओं को 50% आरक्षण दिया गया है।लेकिन जमीनी स्तर पर हकीकत कुछ और रहती है। महिलाओं को पार्टिसिपेंट में खड़ा तो कर दिया जाता है, जिसमें चेहरा तो महिला का होता है लेकिन काम उसके पीछे पुरुष करते हैं। महिलाये कटपुतली की तरह काम करती है। इसके लिए दोनों वर्गों को समझने की जरुरत है कि खासकर पुरुष वर्ग को समझना होगा कि महिलाये इस पद के लिए सक्षम है। और महिलाओं में भी आत्मविश्वास हो कि वे हर एक मामले का निपटारा कर सकती है और इसके लिए जरुरी है कि उन्हें घर से पुरुषो का समर्थन मिलना जरुरी है। उनका यह भी कहना है कि भारत युवाओं का देश है और राजनीती में उनकी भागीदारी अहम् है और युवा चाहे तो वे देश को जिस ओर मोड़ना चाहेंगे उस ओर अप्रत्यक्ष रूप से मोड़ सकते है। युवा पर निर्भर करता है की वे किन मुद्दों के आधार पर अपना प्रतिनिधि चुनते है, दूसरी बात यह की भारत विवधताओं का देश यहाँ पर अलग संप्रदाय से जुड़े लोग रहते है। इसलिए अगर युवा प्रतिनिधि के रूप में चुन कर आते तो उन्हें इस बात का ख़ास ख्याल रखना होगा की कभी ऐसी नाजुक स्थिति आती है तो एक वर्ग का समर्थन करे और दूसरे की अवहेलना करे ऐसा बिल्कुल भी नहीं होना चाहिए। सामाजिक पहलु को ध्यान में रखना बहुत जरुरी है।

दोस्तों, ग्राम समितियों का गठन व उनको कार्यशील करना पंचायती राज की सफलता का एक महत्वपूर्ण बिन्दु है। ग्राम पंचायत में गाँव के विकास का काम सही से काम हो, यह किसकी जिम्मेदारी है . तो आप हमें बताएं कि ग्राम सभा के बारे में आप कितना और क्या जानते हैं ? क्या आपने कभी अपने गांव में ग्राम सभा बैठक होते देखी है अगर हां तो अपना अनुभव साझा करें! साथ ही क्या आपको लगता है कि ग्रामीणों की ज्यादातर समस्याओं का समाधान ग्राम सभा से हो सकता है? . इन सवालों के जबाब देने के लिए अभी दबाएं अपने फ़ोन में नंबर 3 का बटन।