जिला के केतर में बन्द है मनरेगा मजदूरों का भुगतान गढ़वा जिले से उज्ज्वल विश्वकर्मा की रिपोर्ट
मजदूरों को हो रही पैसे के कारण भारी दिक्कत गढ़वा जिले से उज्जवल विश्वकर्मा की रिपोर्ट
Transcript Unavailable.
झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग ज़िला के विष्णुगढ़ से राजेश्वर महतो झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं, कि विष्णुगढ़ से भलुआ बकसपुरा की दुरी महज तीन किलोमीटर है। इस तीन किलोमीटर की सड़क बनाने में दो वर्ष बीत गए लेकिन आज भी सड़क निर्माणधीन है। इससे सरकार की कार्यशैली पर ऊँगली उठने का खतरा बना हुआ है। इसकी जायजा लेने कार्यस्थल पर पहुंच कर स्थानीय राहगीरों से बातचीत की गई तो लोगों ने बताया कि डेढ़ वर्ष पहले जब प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत विष्णुगढ़ से पंडा होते हुए भलुआ बकसपुरा सड़क निर्माण करवाया जा रहा था।उस समय मैपल बोल्डर को सड़क में बिछाया गया और हलकी मात्रा में अलकतरा डाला गया। अंतिम में अलकतरा डाल कर रोलर चलाने का काम बाकी है। आज सड़क की वर्तमान स्थित में सड़क से पूरा रोड़ा निकला हुआ है। जिससे ग्रामीणों को आवगमन करने में काफी मशक्क्त करना पड़ रहा है। और कहीं भी बोर्ड भी नहीं लगाया गया है जिससे यह जानकारी मिल सके की सड़क का निर्माण कार्य को तुरंत करने की थिति ज्ञात हो। सरकार द्वारा दी गई निर्माण राशि का बंदरबाट हो गया है। इस सड़क से छात्र-छात्रा,ग्रामीण,मरीज अन्य लोगों को बिष्णुगढ हमेशा आना जाना पड़ता है। और इससे काफी परेशानी भी होती है
Transcript Unavailable.
झारखंड राज्य के हज़ारीबाग़ ज़िला के बिष्णुगढ प्रखंड से राजेश्वर महतो मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताते हैं, कि झारखंड कर्मचारी चयन आयोग्य द्वारा उच्च विद्यालय शिक्षक नियुक्ति की परीक्षा दिसंबर 2017 में लगभग डेढ़ लाख परीक्षार्थी ने भाग लिया था। लेकिन अभी चार माह बीत जाने के बाद भी परीक्षा परिणाम नहीं निकाला गया है। समय पर परिणाम नहीं आने से लाखों अभियर्थियों का भविष्य अधर में लटका हुआ है।वहीँ दूसरी ओर प्रदेश में कई अपग्रेट उच्च विद्यालय एवं राज्यस्तरित उच्च विद्यालय में शिक्षकों के अभाव के कारण शिक्षा व्यवस्था चर्मरा गई है। बच्चों की गुणवक्तापुर्ण शिक्षा पर दुष्प्रभाव पड़ रहा है। जबकि शिक्षा के क्षेत्र में करोड़ों रूपए पानी की तरह बहाया जा रहा है। एक ओर सरकार गुणवक्तापुर्ण शिक्षा देकर प्रदेश में डॉक्टर,वैज्ञानिक,अभियन्ता,प्रशासनिक और पदाधिकारी बनाने की मनसा रखती है,तो दूसरी ओर शिक्षकों के अभाव में पठन पठान कार्य प्रभावित हो रहा है। मोबाइल वाणी के माध्यम से यह सन्देश सरकार को देना चाहते हैं कि जल्द से जल्द परिणाम घोषित कर पठन पठान कार्य में तेज़ी लाएं और सबका साथ,सबका विकास को उजागर करें।
झारखण्ड राज्य के संथालडीह गोमो प्रखंड के हरिहरपुर ग्राम से खीरु महतो जी ने बताया कि सर्दियों की शुरुआत में इनके प्रखंड में सरकार के द्वारा कम्बल का वितरण अभी तक प्रारम्भ नहीं हुआ है. इनका सुझाव है कि,अत्यधिक ठंढ को देखते हुए सरकार को जल्द से जल्द कम्बल वितरण प्रारम्भ करा देना चाहिए
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
दुमका,रानेश्वर से बाबुराम मंडल झारखण्ड मोबाइल वाणी पर कहते है की पेन्सन की राशी प्रतेयेक माह नहीं मिलती है 2-3 महीने का एक बार दिया जाता है वर्ष के 12 माह में पेन्सन की पूरी राशी नहीं दी जाती अहि 2-3 माह का पैसा गबन कर लिया जाता है