आज फिर शाम में सिमडेगा में बारिश होने से मौसम में ताजगी और ठंङक महसूस हो रही है उधर दूसरी ओर बेमौसम बारिश से सब्जी की खेती खराब होने का अंदेशा है।
झारखण्ड राज्य के जिला दुमका से बाबूराम मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना के अंतर्गत सभी किसानो को जिन्होंने खरीफ फसल की बुआई नहीं की उन्हें 3500 रूपये दिए जाएंगे। इसके लिए अपनी पंचायत केंद्र के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए कुछ दस्तावेज जैसे आधार कार्ड ,बैंक पास बुक ,जमीन की रसीद ,वंशावली और मोबाइल का होना आवश्यक है। भूमिहीन किसान को वोटर कार्ड ,बैंक पास बुक ,राशन कार्ड और मोबाइल के साथ आवेदन करना है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवम्बर निश्चित की गयी है
झारखण्ड राज्य के जिला बोकारो से सुदाम कुमार सेन मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि हरियाली होने से वातावरण खुशनुमा लगता है ,पक्षी भी चहचहाने लगते है। वातावरण जलवायु पर निर्भर करती है किन्तु आज कल प्रदुषण के कारण जलवायु प्रभावित हो रही है। क्योंकि वाहन ज्यादा हो गए है ,खेती की जमीन पर बिल्डिंग्स बनाई जा रही है ,पेड़ पौधों को काटा जा रहा है ,लोग बैंक में पैसा न रखकर जमीन की खरीददारी कर के उस जमीन का उपयोग अपने व्यापार के लिए कर रहे है। इस कारण जंगल खत्म हो रहे है ,जंगली जिव जंतु घट रहे है ,खेती की जमीन कम हो रही है,तालाब को मिटटी डालकर बंद किया जा रहा है और जलवायु प्रभावित हो रही है। इसलिए सरकार को भूमि संरक्षण पर ध्यान देने की आवश्यकता है
झारखण्ड राज्य के बोकारो ज़िला के कसमार प्रखंड से सुदाम कुमार सेन , मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि फसल नहीं होने के कारण पक्षी भोजन के लिए पलायन कर रहे है। प्रकृति जीवों से जुड़ा है। एक जीव प्रभवित होगा तो सभी जीव प्रभावित होंगे। प्राकृतिक जीवों का संरक्षण ज़रूरी है
झारखण्ड राज्य के बोकारो ज़िला के कसमार प्रखंड से सुदाम कुमार सेन , मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि पहले के लोग प्राकृतिक संसाधनों का दुरूपयोग नहीं करते थे। पर अब लोगों का स्वार्थ बढ़ते जा रहा है ,उनका मांग बढ़ते जा रहा है। अभी के दौर में लोगों का जीवन स्तर ऊँचा हो गया है।घर घर में वाहन है ,जिससे प्रदुषण हो रहे है। प्राकृतिक संसाधनों का दोहन से जलवायु प्रभावित हो रहा है
झारखण्ड राज्य के बोकारो जिला के प्रखंड कासमार से सुदाम कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि जलवायु अनियंत्रित होने से वर्षा और तापमान का स्टार बढ़ गया है। बेंगलुरु के बारे में सुदाम कुमार बता रहे है कि वह बिना मौसम बहुत ज्यादा बारिश हो रही है यह सब जलवायु परिवर्तन के कारण हो रहा है। इस तरह की स्तिथि होने से लोगों की समस्या बढ़ेगी ,फसलों का नुक्सान होगा ,खाने की समस्या होगी। अतः हमे जल्द से जल्द प्रदुषण की रोकथाम के लिए जागरूक होना होगा ,जलवायु अनियंत्रण को रोकना होगा,प्राकर्तिक संसाधनों के खनन को रोकना होगा,जंगल को बचाना होगा ताकि जलवायु प्रभवित ना हो