पटना, 30 जुलाई: इस वर्ष बकरीद या ईद-अल-अज़हा ऐसे दौर में आया है, जब पूरी दुनियां कोविड-19 वायरस के चपेट में है। इस माहौल को देखते हुए विश्व के विभिन्न स्वास्थ्य संगठन एवं सरकार भी सुरक्षित तरीके से पर्व मनाने को लेकर दिशानिर्देश जारी कर रही हैं। इसी कड़ी में बिहार इंटरफेथ फोरम फॉर चिल्ड्रेन (बी.आई.ऍफ़.सी.) ने भी इस त्यौहार को सुरक्षित रूप से मनाने के लिए दिशानिर्देश जारी की है. बिहार इंटरफेथ फोरम फॉर चिल्ड्रेन अलग-अलग धर्मगुरुओं को एक साथ लाकर इस दिशा में पहले से कार्य भी करती रही है. ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी खबर। श्रोताओं 8800984861पर मिस कॉल कर स्वास्थ्य, पोषण कोविड 19 और जिले की हर छोटी बड़ी खबर सुने और 3 नंबर का बटन दबा कर अपनी समस्या या प्रतिक्रिया भी साझा करे। यदि आप समार्टफोन उपयोगकर्ता है! तो मोबाईल वाणी एप्प् प्ले स्टोर से डाउनलोड कर जिले से संबंधित हर छोटी बड़ी खबर को एप्प् पर सुने और लाल वाली माइक बटन दबा कर अपनी समस्या या प्रतिक्रिया भी रिकार्ड करे। धन्यवाद

बिहार राज्य के जिला मुंगेर के बरियारपुर प्रखंड से नरेश आनंद ने मोबाइल वाणी के माध्यम से,दीवानी टोला निवासी संजय मंडल से साक्षात्कार लिया। जिसमें संजय मंडल ने बताया कि खबर का प्रसारण होने के बाद, जे ई के कार्यपालक अभियंता ईश्वरी प्रसाद द्वारा चापाकल निर्माण काम का आबंटन किया गया ।साथ ही इन्होने कहा कि यह सौ वर्ष पुराना धार्मिक स्थान है ,जहाँ पानी की बहुत किल्लत थी। इस धार्मिक स्थान पर पूजा करने आने वाले ग्रामीणों और महिलाओं को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता था।लेकिन अब खबर का प्रसारण मुंगेर मोबाइल वाणी पर होने के बाद चापाकल का निर्माण कराया जा रहा है,जिससे अब ग्रामीणों तथा महिलाओं को पानी की किल्लत की समस्या से निजात मिलेगी।