Transcript Unavailable.
बोकारो से सुल्तान झारखंड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाटे है की लोक सभा चुनाव में अपने प्रतयषी के प्रचार में आई अन्नपूर्णा देवी और लोगो के समक्ष भाषण दिया
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
बोकारो:सुरेंदर कुमार झारखण्ड मोबाइल वाणी के लिए एक चुटकुला प्रस्तुत कर रहे है।
बोकारो:ग्यानेंदर कुमार सिंह झारखण्ड मोबाइल वाणी के लिए यह संदेश दफे रहे है कि चुनाव प्रचार के समय तो हर पार्टी के तरफ से पैसा खुल कर खर्च किया जाता है। पर एक महत्वपूर्ण सूचना है कि विभिन्न पार्टियों का सबसे अधिक खर्च हेलीकाप्टर पर होता है।यात्रा में भी सबसे अधिक खर्च हेलीकाप्टर पर ही होता है।एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफार्म द्वारा पार्टियों तथा प्रतिशियों के खर्च के अध्यन के आधार पर जारी आकडे बताते है कि झारखण्ड में अबतक हुए लोकसभा/विधानसभा चुनाव में सवार्धिक खर्च हेलीकाप्टर पर ही हुए है।
बोकारो:ग्यानेंदर कुमार सिंह झारखण्ड मोबाइल वाणी के लिए यह संदेश दे रहे है कि बाइक सवार दो बदमाशो ने हिंदुस्तान लीवर के कर्मचारी से बन्दूक् के बल पर 10 हज़ार रूपए लूट लिए।कर्मचारी के पास लगभग 10 हज़ार रूपए थे यह घटना सेक्टर 6 आशा लता विकलांग केंदर के पास घटी। बताया जा रहा है कि पीड़ित जैसे ही अपने काम ख़त्म करके चास जा रहे थे तभी आशा लता विकलांग केंद्र के पास दो बाइक सवार बदमाशों ने बन्दूक के बल पर उनसे पैसा लूट लिया। पैसा न देने पर उनको बदमाशो ने मारा भी तभी हात में बन्दूक देख कर वो डर गए और पैसा दे दिए।अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज़ कराई गई है।
बोकारो:ग्यानेंदर कुमार सिंह झारखण्ड मोबाइल वाणी के लिए यह संदेश दे रहे है कि, महिलाओं को चुनाव में महतवपूर्ण भागीदारी निभानी चाहिए। क्यूंकि चुनाव 5 साल में एक बार आता है। आधी आबादी को अपने आधिकार का खुल कर प्रयोग करना हि चाहिए।यह कहना है बोकारो निवासी आरती शेखर का।वो इस बार की लोकसभा चुनाव को लेकर काफी उत्साहित है। उनका कहना है की इस बार की लोकसभा चुनाव में महिलयॆ बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेंगी।
बोकारो:ग्यानेंदर कुमार सिंह झारखण्ड मोबाइल वाणी के लिए यह सन्देश दे रहे है कि बोकारो के पथाल्कात्ता चौक के समीप गोलम्बर में एक कार अनियंत्रित हो कर टकरा गई। टक्कर इतने जोरदार थी की कार की परखच्चे उड़ गए और गोलम्बर में लगे लोहे के ग्रिल टूट कर सड़क में गिर गए।कार के ड्राईवर को काफी गंभीर रूप से जख्मी हुआ है।लोगों ने ड्राईवर को बोकारो जनरल अस्पताल में उपचार के लिए भेज दिया है।जानकारी के अनुसार सेक्टर 5 के तरफ से आ रही और बोकारो जाने के क्रम मुड़ने के समय गोलम्बर से जा टकराई।
Transcript Unavailable.