- प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कोविड महामारी को परास्‍त करने के लिए जांच निगरानी और उपचार की रणनीति अपनाने पर बल दिया। - केंद्र ने राज्‍यों और केंद्रशासित प्रदेशों से कहा है कि वे यह सुनिश्चित करें कि प्रतिबंधों के कारण टीकाकरण अभियान पर विपरीत असर न पड़े । - रेलवे ने कहा--राज्‍यों की मांग पर देशभर में तीन लाख आइसोलेशन बिस्‍तर उपलब्‍ध कराए जाएंगे। रेल विभाग लिक्विड चिकित्‍सीय ऑक्‍सीजन और ऑक्‍सीजन सिलेंडरों को पहुंचाने के लिए पूरी तरह तैयार। - केन्द्र ने सभी राज्‍यों के जन स्वास्थ्य केन्द्रों में कुल 162 प्रेशर स्विंगएडसॉर्प्शन ऑक्‍सीजन संयंत्रों की स्‍थापना की मंजूरी दी। - सरकार ने कहा-एंटी वायरल औषधि रेमडेसिविर का उत्‍पादन अगले 15 दिनों में दोगुना कर लगभग 3 लाख वॉयल्‍स प्रतिदिन कर दिया जाएगा। - देश में पिछले 24 घंटों में2 लाख 61 हजार से अधिक लोगों में कोविड संक्रमण की पुष्टि हुई। - अब तक देश में 12 करोड़ 26 लाख से अधिक कोविड टीके लगाए गए। - निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल में भाजपा नेता सयातन बासु और तृणमूल कांग्रेस नेता सुजाता मंडल पर 24 घंटे के लिए चुनाव प्रचार पर प्रतिबंध लगाया। - जे.ई.ई. मुख्य प्रवेश परीक्षा -2021 अगले आदेश तक स्थगित। - पौलेंड के केल्‍से में, विश्‍व युवा मुक्‍केबाजी प्रतियोगिता में भारत की पांच महिला और पुरूष मुक्‍केबाज क्‍वार्टर फाइनल में पहुंचे। - आई.पी.एल. क्रिकेट में चेन्नई में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 38 रन से हराया। मुम्बई में डेल्‍ही कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला जारी।