- नीट-स्नाकोत्तर परीक्षा स्थगित । स्वास्थ्य मंत्रीडॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा - नई तिथि का फैसला बाद में किया जायेगा। - केंद्र ने राज्‍यों को आश्वासन दिया-देश में मेडिकल ऑक्सीजन का पर्याप्‍त भंडार उपलब्ध । - भारतीय औषध महानियंत्रक विदेशी कोविड वैक्सीन के उपयोग के बारे में आवेदन मिलने के तीन दिन के अंदर निर्णय लेगा। - देश में अब तक 11 करोड 44 लाख कोविड टीके लगाये गए। - केंद्रीय गृहसचिव ने उच्चस्तरीय बैठक में मध्य प्रदेश में कोविड की स्थिति की समीक्षा की। - कोविड महामारी को फैलने से रोकने के लिए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कल रात से सप्ताहांत कर्फ्यू लागू होगा। - कई राज्यों की सरकारों ने दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित की। - रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने वायुसेना से कहा-भविष्य के खतरों से निपटने के लिए दीर्घावधिरण नीति बनाई जाये। - केंद्रीय मंत्री धर्मेन्‍द्र प्रधान ने कहा-भारत हाइड्रोजन इको सिस्टम के विकास की दिशा में बढ रहा है। - विभिन्न राज्यों में लोकसभा की दो और विधानसभा की 12 सीटों के उपचुनाव का प्रचार समाप्त । - उत्तर प्रदेश के18 जिलों में पंचायत चुनावों के पहले चरण का मतदान शांतिपूर्वक संपन्न । - आईपीएल क्रिकेटमें मुम्‍बई के वानखेडे स्‍टेडियम मेंक्रिस मौरिस की ताबड़तोड़ पारी से जीता राजस्थान, दिल्ली को रोमांचक मुकाबले में तीन विकेट से हराया