-सरकार ने केन्‍द्रीय माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं की परीक्षा रद्द और बारहवीं की परीक्षा स्‍थगित की। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा-विद्यार्थियों का हित सरकार की मुख्‍य प्राथमिकता। -उपराष्‍ट्रपति एम वेंकैया नायडु और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने राज्‍यपालों और उपराज्‍यपालों के साथ देश में कोविड की स्थिति पर चर्चा कर रहे हैं। -केन्‍द्र सरकार ने देश में रेमडेसिविर का उत्‍पादन बढाने और कीमत घटाने की स्‍वीकृति दी। -कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए महाराष्‍ट्र में 15 दिन के कडे प्रतिबंध कल रात से लागू हुआ । -स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री डॉक्‍टर हर्षवर्धन ने पोषण के बारे में जागरूकता लाने के लिए आहार क्रांति मिशन की शुरूआत की। -पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के पांचवे चरण का प्रचार समाप्‍त। -राष्‍ट्र संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉक्‍टर भीमराव आम्‍बेडकर की 130वीं जयंती पर उन्‍हें स्‍मरण कर रहा है। -वित्‍तवर्ष 2020-21 में पब्लिक इश्‍यू के जरिये फंड में 115 प्रतिशत वृद्धि। म्‍युचअल फंड उद्योग के तहत परिसम्‍पत्तियां 41 प्रतिशत बढकर 31 लाख 43 हजार करोड रुपये की हुई। -आईसीसी की एकदिवसीय अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट रैंकिंग में विराट कोहली को पछाडकर पाकिस्‍तानी टीम के कप्‍तान बाबर आजम विश्‍व के नम्‍बर एक बल्‍लेबाज हुए।