-प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदीने प्रतिष्ठित रायसीना संवाद के छठे सम्‍मेलन का शुभारंभ किया। -केन्‍द्र ने देश में कोविडवैक्‍सीन की कमी की खबरों का खंडन किया। राज्‍यों से विभिन्‍न शीत भंडार श्रृंखलाओंमें वैक्‍सीन की उपलब्‍धता की समीक्षा और मांग के अनुरूप उचित व्‍यवस्‍था करने का आग्रहकिया। -सरकार, देश में टीकाकरणअभियान का दायरा बढाने के लिए विदेशी वैक्‍सीन के आपातकालीन उपयोग की अनुमति देने कीप्रक्रिया में तेजी ला रही है। -स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री डॉक्‍टरहर्षवर्धन ने कहा -भारत से टीबी के उन्‍मूलन से पूरी दुनिया पर सकारात्‍मक असर पड़ेगा । -वाणिज्‍य मंत्री पीयूष गोयलने मत्‍स्‍य पालक किसानों और खरीदारों की सुविधा के लिए ई-सैंटा एप जारी किया। -पश्चिम बंगाल में विधानसभाचुनाव के पांचवे चरण का प्रचार तेज। -भारत और फ्रांस कोविड उपरांतसाझा एजेंडे को निकट सहयोग के जरिये आगे बढायेंगे। -विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठनने संक्रामक रोगों के मद्देनजर खाद्य मंडियों में जीवित स्‍तनधारी वन्‍य जीवों की बिक्रीस्‍थगित करने का आग्रह किया। -मुंबई की शानदार वापसी, रोमांचक मुकाबले में केकेआर को 10 रन से हराया