- केन्‍द्रीय औषध विनियामक के विशेषज्ञ समूह ने रूस की वैक्‍सीन स्‍पुतनिक-वी के आपात इस्‍तेमाल की अनुमति दी। - महाराष्‍ट्र में कोरोना संक्रमितों की बढती संख्‍या के मद्देनजर 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाए स्‍थगित। - कुंभ मेले में जाने के लिए आर टी पी सी आर परीक्षण की नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने मेले में कोरोना को फैलने से रोकने के लिए दिशा-निर्देश जारी किये। - निर्वाचन आयोग ने तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बैनर्जी के चुनाव प्रचार करने पर 24 घंटे का प्रतिबंध लगाया। - सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि भारत में कोविड महामारी के बीच नई परियोजनाओं पर दस लाख 72 हजार करोड़ रुपये का निवेश। - फ्रांस के विदेश मंत्री ज्‍यां -वेस ली द्रियां आज रात से पांच दिन की भारत यात्रा पर। रक्षा सहयोग, जलवायु परिवर्तन और व्‍यापार पर प्रमुखता से चर्चा। - सेंसेक्‍स में दोपहर बाद के कारोबार में तीन प्रतिशत से अधिक की गिरावट। - आईपीएल क्रिकेट में, मुम्‍बई में राजस्‍थान रॉयल्‍स और पंजाब किंग्‍स के बीच मुकाबला जारी।