-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा - टीका उत्‍सव कोरोना महामारी के खिलाफ दूसरे महासंग्राम की शुरुआत है। -श्री मोदी ने देश की टीकाकरण क्षमता के अधिक से अधिक उपयोग पर बल दिया। लोगों से महामारी से निपटने में कोविड संबंधी एहतियात का पालन करने का आग्रह किया। -भारत विश्‍व में सबसे तेज गति से कोविड टीकाकरण करने वाला देश बना। 85 दिन में 10 करोड से अधिक कोविड टीके लगाए गए। -केंद्र ने देश में कोविड महामारी की स्थिति में सुधार होने तक रेमडेसिविर इन्‍जेक्‍शन और इसके औषधीय घटकों के निर्यात पर प्रतिबंध लगाया। -महाराष्‍ट्र के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने कहा - राज्‍य सरकार कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन लगाने पर गंभीरता से विचार कर रही है। -दिल्‍ली सरकार ने विवाह और अंतिम संस्‍कार को छोडकर सभी आयोजनों पर 30 अप्रैल तक प्रतिबंध लगाया। सार्वजनिक वाहन और सिनेमा हॉल आधी क्षमता के साथ चलेंगे। -पश्चिम बंगाल में 5वें चरण के विधानसभा चुनाव और विभिन्‍न राज्‍यों में उपचुनाव के लिए प्रचार अभियान जोरों पर। -बंगलादेश में कल संस्‍कृत सिखाने वाला ऐप जारी किया जाएगा। -आईपीएल क्रिकेट में, केकेआर ने हैदराबाद को दी पटखनी, 10 रन से मैच जीतकर की शानदार शुरुआत।