पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में 76 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज हुआ। विभिन्न राज्यों में उपचुनाव के साथ ही पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के पांचवे चरण के लिए प्रचार जोरों पर। कोविड के बढते मरीजों की संख्‍या पर नियंत्रण के लिए कल से देशभर में टीका उत्‍सव आयोजित किया जाएगा। देश में कोविड टीकाकरण अभियान में 10 करोड से अधिक टीके लगाये गये। छत्‍तीसगढ के आठ जिलों में पूर्ण लॉकडाउन लागू। राजस्‍थान सरकार ने कोविड संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए नौ शहरों में तीस अप्रैल तक रात का कर्फ्यू लगाया। कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कोरोना के मरीजों की बढती संख्‍या को देखते हुए एक बार फिर किसानों से उनका विरोध प्रदर्शन समाप्‍त करने की अपील की। विश्‍व होम्‍योपैथी दिवस पर दिल्‍ली में दो दिन की वैज्ञानिक संगोष्‍ठी आज शुरू हुई। उत्‍तर प्रदेश के इटावा जिले में एक सडक दुर्घटना में 10 लोग मारे गए। आई.पी.एल. क्रिकेट में मुम्बई में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना दिल्‍ली कैपिटल्स से जारी। हॉकी में--ब्‍यूनस आयर्स में, एफ आई एच प्रो० लीग मैच में कल भारत का मुकाबला ओलिम्पिक चैम्पियन अर्जेंटीना से।