रांची: शिकंदर राज ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बच्चो में गले में संक्रमण की बीमारी से सम्बंधित जानकारी दी जिसमे वे बताते हैं कि बच्चों में सबसे अधिक परेशान करने वाली बीमारी है गले में संक्रमण। कम उम्र के बच्चे 50 प्रतिशत इसी बीमारी से ग्रषित रहते हैं.5 से 12 वर्ष तक के बच्चों में होने वाली बीमारी लगभग 30 प्रतिशत है। इस बीमारी से बचाने के लिए बच्चों को रोग प्रतिरोधक टीका लगाने चाहिए।