कोरोना के प्रसार को देखते हुए कई राज्यों में फिर से लॉकडाउन लगना शुरू हो गया है. इस बीच सोशल मीडिया पर मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि कोरोना संक्रमण से मरने वालों के नॉमिनी को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत 2 लाख का क्लेम मिलेगा. मैसेज में लिखा गया है कि अगर कोविड से मरने वालों के खाते से 330 रूपए की राशि का भुगतान सरकार को किया गया है तो वे सभी बीमा योजना का लाभ ले सकते हैं. सरकार ऐसे परिवारों को 2 लाख रुपए तक का क्लेम दे रही है.विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।