- आज से 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों के लिए कोविड टीकाकरण शुरू होगा। विशेषज्ञों ने लोगों से आग्रह किया कि वे नि:संकोच टीका लगवाएं। - केन्‍द्र ने राज्‍यों और केन्‍द्रशासित प्रदेशों के साथ कोविड टीकाकरण अभियान और इसकी तैयारियों की समीक्षा की। टीके की बर्बादी एक प्रतिशत से कम रखने को कहा। - सरकार ने कहा - आठ राज्‍यों में प्रतिदिन कोविड से संक्रमित होने वाले नये मरीजों की संख्‍या में 84 प्रतिशत की बढोतरी हो रही है। - पश्चिम बंगाल और असम में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान आज । - केरल, तमिलनाडु और पुद्दुचेरी के साथ ही पश्चिम बंगाल और असम में तीसरे चरण के चुनाव के लिए प्रचार अभियान तेज हुआ। - केन्‍द्रीय मंत्रि‍मंडल ने उत्‍पादन से जुड़ी प्रोत्‍साहन योजना के अंतर्गत खाद्य प्रसंस्‍करण उद्योग में दस हजार नौ सौ करोड रुपए के निवेश की अनुमति दी। - भारत और ताजिकिस्‍तान आर्थिक साझेदारी को और बढाने पर सहमत। विदेश मंत्री डॉक्‍टर एस० जयशंकर और ताजिकिस्‍तान के विदेश मंत्री सिराजि‍द्दीन मुहिरिद्दीन ने दुशांबे में द्वि‍पक्षीय सम्‍बंधों पर चर्चा की। - गुजरात में सीबीआई अदालत ने इशरत जहां मुठभेड मामले में तीन आरोपी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ मामला खत्‍म किया। - विश्‍व बैंक ने वित्‍त वर्ष 21-22 के लिए भारत की वास्‍तविक सकल घरेलू उत्‍पाद की वृद्धि दर सात दशमलव पांच से लेकर 12 दशमलव पांच प्रतिशत का अनुमान व्‍यक्‍त किया। - भारतीय क्रिकेट कप्‍तान विराट कोहली आईसीसी एकदिवसीय क्रिकेट रैंकिंग में प्रथम स्‍थान पर बरकरार। - टेनिस में फ्लोरिडा मियामी ओपन के महिला सिंलग्‍स सेमीफाइनल में आज विश्‍व की नम्‍बर एक खिलाडी एश्‍ली बार्टी का मुकाबला पांचवीं व‍रीयता प्राप्‍त एलिना स्‍वेतोलीना से होगा।