जिला हजारीबाग के इचक प्रखंड से देवयानी शर्मा ने झारखंड मोबाईल वाणी के माध्यम से कहती है की महिला घरेलु हिंसा मानून 2005 के सन्दर्भ में ये कहती है की महिला मुक्ति संस्था महिलायों के मुद्दे को सुलझाती है।ये संस्था महिला हिंसा के मुद्दों का समाधान करती है साथ ही 2005 कानून लागु हो सके इसके लिए वकील की पैरवी कर रही है इसके लिए अलग बजट और स्टाफ का प्रावधान हो। ताकि एस कानून से महिलाओ को लभ मिल सके।