बोकारो:रमेश कुमार मैती झारखण्ड मोबाइल वाणी पर यह सन्देश दे रहे है कि धनबाद लोकसभा चुनाव चंदंक्यारी विधानसभा में गुरुवार को छिटपुट घटनाओं को छोड़ कर मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ दोनों विधानसभा क्षेत्र में 55 % से अधिक वोट पड़े DC उमाशंकर सिंह ने प्रेस वार्ता कर यह जानकारी दी।उन्होंने बताया की बोकारो विधानसभा में 51.75% वोट पड़े वही चंदंक्यारी में 75 % मतदान हुआ।