दुमका,मसलिया से लाखिंदर मंडल जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया है की पारा शिक्षक संघ अपना मानदेय का वृद्धि एवं नौकरी के स्थायीकरण को ले कर मुख्यमंत्री हेमत सोरेन जी के समक्ष रांची में प्रदर्शन करेंगे। जिसके कारण आज विद्यालयो में बच्चो की पढाई बंद रहेगी।
