जिला दुमका से लखिंदर मंडल झारखण्ड मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि आज पल्स पोलियो दिवस है इसके उपलक्ष्य में चिकित्सा पदाधिकारी की ओर से प्रखंड के शून्य से पांच साल तक के बच्चो को पोलियो का दवा पिलाया जाएगा आज 132 बुथो पर पिलाई जाएगी।इस कार्य के लिए आंगनबाड़ी सेविका तथा सहियोओ का चयन किया गया है।
