झारखण्ड राज्य के बोकारो ज़िला के जरीडीह प्रखंड से शिवनारायण महतो मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं, कि जरीडीह प्रखंड अंतर्गत गायछंदा पंचायत के अंतर्गत ग्राम टीरो टोला बाँधताड़ निवासी झोना देवी के घर के सामने 14वें वित्त आयोग से जबरन शेड निर्माण करवाया जा रहा था।हालांकि पहले ही झोना देवी जरीडीह प्रखंड के अंचलाधिकारी को आवेदन दे कर शेड निर्माण कार्य पर रोक लगाने की माँग की थी। परन्तु लोग झोना देवी के घर के निकट ही शेड बनवाने पर अड़े हुए थे। घर के निकट शेड बनने पर जो समस्या उत्त्पन होने वाली थी,उसपर चिंतन करते हुए बोकारो मोबाइल वाणी ने इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए दिनांक 27 जुलाई 2018 को रिकॉर्ड कर प्रकाशित करने के बाद इसे ज़िला और राज्य स्तर के सभी अधिकारियों तक पहुँचाया। परिणामस्वरूप प्रसारण के तीन दिन उपरांत झोना देवी के घर के सामने शेड निर्माण हेतु रखी हुई सारी सामग्रियाँ तुरंत उठा लिए गए एवं शेड के निर्माण कार्य पर रोक लगा दी गई।