जिला हजारीबाग के विशुनगढ़ प्रखंड से विश्वनाथ महतो जी मोबाईल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि पंचायत में चुने गए प्रतिनिधि को सरकार से प्राथमिकता नहीं मिली है। वार्ड सदस्य,पंचायत समिति जिला परिषद् के सदस्य को जो भी पदाधिकारी लोग हैं वो जनप्रतिनिधि का बात को रखते ही नहीं है। जो भी योजना आता है उसे जिले के कर्मचारी ताल-बेताल करते रहते हैं। इसके सम्बन्ध में पंचायत में जो भी काम होता है वो भी नहीं हो पाता है समय पर।अगर कर्मचारी को जाँच करने बोला जाता है तो वो तरह तरह का बीमारी ही बतला देते हैं। जब तक कर्मचारी को पैसा नहीं दिया जाता तब तक वो रिपोर्ट नहीं करते हैं।