गिरडीह के जमुआ जिले से कांति देवी झारखण्ड मोबाईल वाणी के माध्यम से कहना चाहती है कि यहाँ सहिया का बहुत कमी है। जमुआ में जिन महिलाओ का बंध्याकरण होता है उनको लाने में काफी कठिनाई होती है इसलिए वो अनुरोध करती है कि जिस प्रकार उनको डीलेवरी लाने के लिए ममता वाहन दिया गया है वैसे ही बंध्याकरण के लिए भी वाहन दिया जाये।