शिवचरण कुमार वर्मा गिरिडीह,जमुआ से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की गर्भवती महिलाओ के लिए सरकार की तरफ से जननी स्वास्थ सुरक्षा योजना के तहत ममता वाहन कि सुविधा उपलब्ध करायी गयी है गिरिडीह अंतर्गत वाहनो को पंचायत आबंटित हुआ है पर कई वाहन चालक या मालिक ऐसे जो पंचायतो में रात या दिन में वाहन सुविधा उपलब्ध नहीं करा रहे है दिन में भी कही चले जाते है जिससे गर्भवती महिलाओ को परेशानी हो रही है अगर महिलाये टोलफ्री नंबर पर काल करती है तो कोई फ़ोन नहीं उठाता और अगर नंबर काल सेंटर में चला जाता है तो वहा से कहा जाता है की टोलफ्री नंबर में लगाईये। इस परिस्थिति में महिलाओ को अपना पैसा खर्च कर अस्पतालो में पहुँचना पड़ रहा है अत: निवेदन है की इस समस्या का समाधान किया जाये जिससे सरकारी सुविधाओ का लाभ महिलाओ को मिल सके.