सिसवन सिवान।सिसवन प्रखंड के सभी पंचायतों के विधालयों के शिक्षक, छात्रों,जीवीका दीदीयों, आंगनबाड़ी सहायिका, सेविका,की ओर से जागरूकता रैली निकाली गई, जिसमें सभी मतदाताओं से मतदान के दिन बूथों पर पहुंचकर मतदान करने के लिए अपील की गई। इस बीच छात्रों की तरफ से जागरूकता संबंधित नारे भी लगाए गए।सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह बीसीओ रेयाज अहमद की अगुवाई में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। हाथों में बैनर लिए तथा जागरूकता नारे के साथ सिसवन सहित अन्य गावों मे रैली निकाली गई। यहां मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान की अपील की गई। सभी से कहा गया कि अपने बहुमूल्य वोट के महत्व को समझें और लोकतंत्र की मजबूती के लिए बूथ पर पहुंचकर मतदान करें।बीसीओ रेयाज अहमद ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था को सफल बनाने के लिए मतदाताओं का जागरूक होना जरूरी है। जागरूक मतदाता ही अपने मतों को समझ सकता है।इस लोकतंत्र में व्यक्ति का सबसे महत्वपूर्ण अधिकार मत देने का अधिकार है। लोगों को अपने इस अमूल्य मत का प्रयोग जाति, धर्म, संप्रदाय एवं संकीर्ण विचारों से ऊपर उठकर विकास, शिक्षा और रोजगार को ध्यान में रखकर करना चाहिए।

बिहार राज्य के सारण जिले से साक्षी कुमारी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने और मतदाताओं को उनके मत के अधिकार के महत्व के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन शैलपुत्री जीविका महिला संकुल संघ भरपुरा में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। इस मतदाता जागरूकता रैली में जीविका समूह दीदियों द्वारा एकजुट होकर अपना मत, अपना अधिकार, पहले मतदान फिर दूसरा काम के संकल्प को लेकर हाथों में मतदाता जागरूकता स्लोगन लेकर क्षेत्र के भृमण करते हुए ग्रामीणों को जागरुक करते हुए सभी जीविका समूह से जुड़ी महिलाओं ने शैलपुत्री जीविका महिला संकुल संघ कार्यालय पहुंची । जहां सभी महिलाओं को शपथ दिलाते हुए यह भी बताया गया कि पहले मतदान फिर दूसरा काम करे । घर के आसपास टोला मोहल्ले में मतदाताओं को भी जागरूक करने की बात कही गई । विस्तार पूर्वक खबर सुनने के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुने पूरी खबर।

हसनपुरा सिवान।उसरी बुजुर्ग में राम जन्म उत्सव को लेकर निकाली गई भव्य कलश यात्रा हसनपुर प्रखंड के उसरी बुजुर्ग में राम जन्म उत्सव को लेकर मंगलवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। वही कलश यात्रा के दौरान लोगों द्वारा जय श्री राम के नारे भी लगाए गए।

सिसवन सिवान। सिसवन प्रखंड के कई छपरा गंगा ब्रह्मस्थान पर श्री विष्णु महायज्ञ राम कथा आयोजन को लेकर मंगलवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा श्री गंगा ब्रह्मस्थान यज्ञ स्थल से शुरू होकर काली स्थान होते हुए सरजू नदी के तट तक पहुंचा जहां श्रद्धालु ने वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ हाथ मे कलश लेकर संकल्प करते हुए कलश में गंगाजल लेकर पुनः यज्ञ स्थल तक पहुंचे इस दौरान गाजेबाजे के साथ लोगों ने जय श्री राम के नारे भी लगाए। कलश यात्रा में घोड़े हाथी तथा रथ पर सवार संत जनों की टोली लोगों का मन मोह रही थी वहीं पीछे से महिलाएं एवं पुरुष कतारवध होकर कलश यात्रा में चल रहे थे तथा जय श्री राम के नारे लगा रहे थे। आयोजित यज्ञ के विषय में जानकारी देते हुए आनंद कुमार पाण्डेय ने बताया कि लोक कल्याण को लेकर यह यज्ञ कराया जा रहा है जो कि 9 दिनों तक यह चलेगा इसमें अयोध्या तथा हिमाचल प्रदेश से पहुंचे कथावाचक द्वारा राम कथा नित्य शाम को संध्या 6:00 बजे से लोगों को सुनाया जाएगा। मौके पर स्वामी नाथ यादव, मुन्ना यादव, कामेश्वर पाण्डेय, विनय पाण्डेय,पिंटल बाबा, विश्वजीत पाण्डेय,सत्यजीत पाण्डेय,अवधेश राम,संतोष पटेल, अमित शर्मा, बृजेश सिंह एवं मुख्य यजमान के रूप में उपस्थित सत्यानंद पाण्डेय, बबली देवी मौजूद रही कलश यात्रा का नेतृत्व हिमाचल प्रदेश से पहुंचे पूज्य संत रामदास उदासी जी महाराज ने किया।

सुगौली के श्रीपुर में वासंतिक दुर्गा पूजा को लेकर कलशयात्रा निकाली गई। सुगौली प्रखंड क्षेत्र की उत्तरी शिरीपुर पंचायत के शिरीपुर चौक पर आयोजित बसंतिक दुर्गा पूजा को खुशी के माहौल में निकाला गया जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया। जहाँ विभिन्न स्थानों पर कलश यात्रियों का स्वागत किया गया, वहीं कलश यात्रा अमोआ टीले तक पहुँच गई जहाँ दीदी को विधिवत पानी से भर दिया गया।

पूजा स्थल से जुलूस के साथ शुरू हुई जल यात्रा में हजारों श्रद्धालु शामिल हुए। कुरुक्षेत्र के लोगों द्वारा स्वागत किया गया, जय मातादी जय अंदुरगे का गुस्सैल जुलूस अमुआ मान पहुँचा जहाँ प्रार्थना करने के बाद जलभरी की गई।

हसनपुरा प्रखंड में आगामी ईद व रामनवमी पर्व को आपसी सौहार्द व स्वच्छ वातावरण ने मनाने के उद्देश्य से थानाध्यक्ष मिहिर कुमार कुमार ने हसनपुरा प्रखंड के नगर पंचायत के विभिन्न इलाको मे सोमवार को अर्धसैनिक बल स्थानीय पुलिस प्रशासन के उपस्थिति मे फ्लैग मार्च निकाला गया।यह फ्लैग मार्च एम एच नगर थाना परिसर से शुरु होते हुए मदरसा गौसिया,चौहाटा बाजार,गोलाबाजार,उसरी बाजार पहुचा तथा पुनः उसरी बाजार होते हुए गोलाबाजार,ठाकुर बाड़ी मंदिर,बस स्टैंड,डाकघर होते हुए थाना परिसर मे समापन किया गया।इस दौरान थानाध्यक्ष श्री कुमार ने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि ईद व रामनवमी पूजा शांतिपूर्ण माहौल में मनाएं। रामनवमी पूजा के दौरान कोई भी व्यक्ति गड़बड़ी फैलाने का कोशिश करेगा तो बख्शा नहीं जाएगा। कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी तथा दोनो पर्व को शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त माहौल मे सम्पन्न कराने हेतु प्रशासन पुरी तरह मुस्तैद है।साथ ही लोगों से अपील कीया कि किसी भी प्रकार की अशांति फैलाने व कोई अनैतिक कार्य करने का प्रयास न करें। शांति बनाए रखें,अगर कोई अप्रिय स्थित सामने आती है तो तत्काल पुलिस को सूचित करें। संबंधी आरोपियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

गिधौर मुलवानी से लेकर रतनपुर कुंधूर, पूर्वी गुगुलडीह, सेवा, गंगरा, मौरा, पसंदा पंचायत के दर्जनों गांव, जम्मू लोकसभा क्षेत्र के लिए एनडीए का जनसंपर्क अभियान। भाजपा और एनडीए के उम्मीदवार अरुण भारती ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ गिधौर ब्लॉक में रतनपुर पंचायत कुंधूर पंचायत पूर्व गुगुलदी सेवा गंगा पसंद मौरा पंचायत सहित विभिन्न दर्जनों गांवों में एक सार्वजनिक प्रचार अभियान चलाया। विस्तार पूर्व खबर सुनने के लिए ऑडियो क्लिक करें

मतदान करने के लिए डी. आई. ई. टी. के छात्रों द्वारा एक मतदाता रैली का आयोजन किया गया जो डी. आई. ई. टी. परिसर से होकर गुजरी। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

Transcript Unavailable.