जनपद प्रतापगढ़ के रानीगंज क्षेत्र के ग्राम सभा गौरा पूरेबदल से एक जन सम्पर्क मार्ग नेशनल हाइवे 91 से ग्राम सभा कोठरा की तरफ से निकाला गया है, वह जन सम्पर्क मार्ग पूरी तरह से टूटकर जर्जर हो गया था, जिस पर लोगों का चलना दूभर हो गया था। और वहां आये दिन कुछ न कुछ घटना हुआ करती थीं, जिसको लेकर प्रतापगढ़ मोबाइल वाणी द्धारा दिनांक 22-12-2023 को एक खबर प्रमुखता से प्रसारित की गयी थीं, और मोबाइल वाणी के रिपोर्टर ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारी श्री बृजेश सिंह व अजय चौहान जी से बात किया तो उन्होंने प्रतापगढ़ मोबाइल वाणी के रिपोर्टर को आश्वाशन दिया था, की हम बहुत जल्द ही गढ्ढा युक्त जन सम्पर्क मार्गो को गढ्ढा मुक्त कर दिया जायेगा , और आज जब हम मौके पर पहुंचे तो, गौरा पूरेबदल से नेशनल हाइवे 91 से कोठरा जन सम्पर्क मार्ग का कार्य बहुत तेजी के साथ आगे बढ़ाया जा रहा है, जिससे वहां के स्थानीय लोगों में बहुत उत्साह और खुशी है,वहां के लोगों ने प्रतापगढ़ मोबाइल वाणी को सम्मान पूर्वक आभार व्यक्त करते हुए बहुत बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया

मेरा नाम समृति हैं , मैं टीला नंबर से जयपुर वाणी पर साझा कर रही हु की हमारे यहा पर पानी साफ आता है उसके लिए जयपुर वाणी का धन्यवाद |

मेरा नाम मनोहर लाल है मैं लाल खान कुंडा से जयपुर वाणी पर साझा कर रही हु की हमारे यहा पर पानी की समस्या का हल हो गया हैं उसके लिए जयपुर वाणी का धन्यवाद |

मेरा नाम रीना हैं मैं बंधा बस्ती से जयपुर वाणी पर साझा कर रही हु की हमारा यहा पर सफाई होने लगही हैनुसके लिए जयपुर वाणी का धन्यवाद |

मेरा नाम संगीता हैं मैं झालाना डूंगरी से जयपुर वाणी पर साझा कर रही हु हमरे यहा पर कचरे की गाड़ी आती हैं उसके लिए जयपुर वाणी का धन्यवाद |

उत्तरप्रदेश राज्य के हरदोई ज़िला से मोहम्मद इस्लाम ,हरदोई मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि विकास खंड टड़ियावां क्षेत्र के गांव सिकरोहरी के पास हरदोई सीतापुर मार्ग पर पुलिया की रेलिंग टूटी हुई थी ,जो हादसों को दावत दे रही थी। संबंधित विभाग के अधिकारी इस समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे थे।बाद में इस ख़बर को प्रमुखता के साथ हरदोई मोबाइल वाणी में दिनांक 16 फरवरी 2024 को प्रसारित किया गया। प्रसारित करने के बाद इसे व्हाट्सप्प ग्रुप एवं पीडब्लूडी विभाग के अधिकारियों के व्हाट्सएप नंबर पर साझा कर सुनाया गया। जिसके बाद पीडब्लूडी विभाग के अधिकारियों ने ख़बर को गंभीरता से लिया और अधिकारियों द्वारा पुलिया की टूटी रेलिंग का निर्माण करा दिया गया है।

उत्तरप्रदेश राज्य के बहराइच जिला के लखरमपुर पंचायत क़े लखरमपुर गांव ,ब्लाक विशेश्वरगंज से सेतउ ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि 11/10/2023 को उनके द्वारा एक खबर प्रकाशित की गयी थी ,जिसमे उन्होंने बताया था कि उनको वृद्धा पेंशन नहीं मिल रहा है जिससे उन्हें परेशानी हो रही है। इस खबर के प्रकाशन के बाद मोबाइल वाणी के संवाददाता के द्वारा सम्बंधित अधिकारी कल्याण ऑफिस ,ब्लॉक और लेखपाल से बातचीत की गयी। जिसके बाद फ़रवरी 2024 से उनका वृद्धा पेंशन आना शुरू हो गया है। जिससे वे खुश हैं और मोबाइल वाणी को धन्यवाद दे रहे हैं।

मैं टीला नंबर 5 से जयपुर वाणी पर साझा कर रहा हु की हमें गिले और सुखे कचरे की जानकारी मिली उसके लिए जयपुर वाणी का धन्यवाद |

मैं प्रियंका , मैं टीला नंबर 3 से जयपुर वाणी पर साझा कर रही हु की मुझे पेड्स मिलने लगगए उसके लिए धन्यवाद |

मैं ममता , मैं टीला नंबर 4 से जयपुर वाणी पर साझा कर रही हु की हमें पेड्स मिलने लग गए हैं तो जयपुर वाणी का धन्यवाद |