Transcript Unavailable.

बुढ़मू : बिंदु बंसाईर में मन्नत समारोह कार्यक्रम आयोजित किया। प्रखंड के नाऊज स्थित बिंदु बंसाईर में 12 मार्च से चल रहे मन्नत कार्यक्रम 18 मार्च सोमवार को संपन्न हो गया। मन्नत कार्यक्रम में हजारीबाग,खूंटी एवं आसपास के अलावे राज्यों से भक्त लोग भाग लेकर पूजा अर्चना किया । और अपने खुशहाल जीवन के साथ - साथ विभिन्न तरह की मन्नत की मांग की। मन्नत कार्यक्रम में उपस्थित धर्म गुरु महेंद्र मुंडा ने बताया कि पहले के समय में पूजा में सातों नारियल चढ़ाने से फट जाता था ठीक उसी तरह से मन्नत कार्यक्रम में पूजा कर रहे हैं भक्तों का सातों नारियल फट गया। बिंदु बंसाईर के मन्नत कार्यक्रम के सफल आयोजन में प्राचीन मुंडा धर्म संस्था के अध्यक्ष धर्म गुरु महेंद्र मुंडा, सचिव प्रोफेसर डॉक्टर चंद्रदेव मुंडा, बसंत मुंडा, माघो मुंडा, विरसा मुंडा एवं नाऊज, टंगरा टोली के युवतियों ने सराहनीय भूमिका निभाया।

मिली जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर प्रखंड के कुढ़वा पंचायत के ग्राम कचहरी में सरपंच राधा देवी की अध्यक्षता में उप सरपंच बबिता देवी पर लाया गए अविश्वास प्रस्ताव को लेकर बैठक हुई।जिसमें उप सरपंच बबिता देवी को पद से हटाने के पक्ष में 5 पंच सदस्य ने वोट दिया।वही विपक्ष में 9 सदस्य ने वोट दिया।जिसके कारण उप सरपंच पर लाया गया अविश्वास प्रस्ताव खारिज हो गया और उप सरपंच की कुर्सी बरकरार रही।बीडीओ देवेंद्र कुमार ने बताया की कुछ दिनो पूर्व उप सरपंच पर अविश्वास प्रस्ताव को लेकर पंच सदस्यों ने आवेदन दिया था।जिसके आलोक में आज बैठक हुई।जिसमें अविश्वास खारिज हो गया।

उत्तरप्रदेश के झाँसी के नरेश प्रजापति द्वारा बताया गया की ग्राम गनवा में बनी हुई है पानी की समस्या जिस पर कोई जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहा है

उत्तरप्रदेश के झाँसी में ग्राम बनवा से समत पाल के द्वारा बताया गया की ग्राम में नल की समस्या है और नल से पानी नहीं पहुंच रहा है।

मध्यप्रदेश के ग्राम पंचायत मढ़ी में पानी की व्यवस्था ख़राब होने से बनी हुई है समस्या जहाँ एक और करोड़ों खर्च कर सरकारें नलजल योजना का गुणगान करते थकती नहीं हैं वहीँ ग्रामों में आज भी पानी की समस्या बानी हुई है

Transcript Unavailable.

उत्तरप्रदेश के झाँसी के विकेश द्वारा बताया गया की ग्राम में नहीं मिल रहा नल से जल परेशान हो रहे हैं ग्रामवासी पिछले चार दिनों से बनी हुई परेशानी

Transcript Unavailable.

उत्तरप्रदेश,हरदोई,दोना के किशन कुमार द्वारा बताया गया की गाँव में जल निकासी की एक बड़ी समस्या है पूरे गाँव में पानी बहता रहता है पानी निकासी के लिए नाली नहीं है