उत्तरप्रदेश के इलाहाबाद के विवेक कुमार ने पंचायत के अंतर्गत आने वाले कार्यों के बारे में बताया | उन्होंने बताया की किस प्रकार पंचायत गाँवों की स्वच्छता के लिए बेहतर कार्य करते हैं |

उत्तरप्रदेश राज्य के ग़ाज़ीपुर जिला से कपिल देव राम ने ग़ाज़ीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से जखनिया क्षेत्र ग्राम सभा धर्मागतपुर के प्रत्याशी बैचेन चौहान से ख़ास बातचीत की। उन्होंने बताया कि उनका चुनाव लड़ने का मुख्य उद्देश्य है कि वे समाज में लोगों को सरकारी योजनाओं से घर-घर तक लाभ पहुंचाने का काम करना चाहते हैं। ताकि गाँव और समाज का विकास हो सके

उत्तरप्रदेश राज्य के ग़ाज़ीपुर जिला से देवऋषि ने ग़ाज़ीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से प्रधान पद के उम्मीदवार संजय यादव से मुखिया चुनेगी के तहत खास बातचीत की। संजय यादव ने बताया कि जनता युवा मुखिया चुने तो ही ग्रामसभा का विकास होगा ।साथ ही उन्होंने बताया कि यदि वे ग्राम प्रधान बन जाते हैं तो वे ग्राम सभा की कमियों को दूर करने की कोशिश करेंगे। जैसे नाली ,सड़क की मरम्मति कार्य इत्यादि

बिहार राज्य के हवेली खरगपुर जिला के बहेरा पंचायत से लक्ष्मण कुमार सिंह मोबाइल वाणी के माध्यम से निवासी शेखर कुमार से साक्षात्कार लिए है। जिसमें शेखर कुमार का कहना है कि पंचायत चुनाव में युवा का भागीदारी अहम है। युवा को ही निर्णय लेना है कि किसको मुखिया,सरपंच,वार्ड सदस्य समिति बनाना है। वह कहते है कि मुखिया ऐसा होना चाहिए जो सबको साथ लेकर चले तथा सबका सुख और दुख आपस में बांटे। उन्होंने बताया कि सरकार जो भी निर्णय ले रहे है वह लोगों के भले के लिए है.

बिहार के महलीपुर गाँव से सचिन कुमार बिहार मोबाइल वाणी के माध्यम से मेरा मुखिया कैसा हो इस कार्यक्रम के अंतर्गत लोगों से बात की। लोगों ने बताया कि मुखिया युवा होना चाहिए, शिक्षित होना चाहिए। अभी पंचायती स्तर पर भ्रस्टाचार की खबरें बहुत है तो मुखिया स्वच्छ छवि वाला होना चाहिए

बिहार राज्य के मुंगेर जिला के बरियारपुर के सदर प्रखंड के तारापुर दियारा पंचायत से अंकित चौधरी मोबाइल वाणी के माध्यम से पूर्व मुखिया बमबम चौधरी से साक्षात्कार लिए है। जिसमें बमबम चौधरी का कहना है कि जब वह मुखिया थे तो गरीबों के लिए विशेष कार्य किये। उनके द्वारा बहुत सी सरकारी योजनाओ के अंतर्गत काम किया गया है जैसे वृद्धा पेंशन ,सड़क निर्माण,इंदिरा आवास ,चापानल और मनेरेगा के द्वारा जो कार्य किया गया वह लोगो के द्वारा काफी सराहा गया।इन्होंने बताया कि दो बार मुखिया पद पर रहे उसके बाद बिहार सरकार की निति के तहत मुखिया पद के लिए पचास प्रतिशत आरक्षण महिलाओ को मिला जिसके तहत वर्तमान में महिला मुखिया द्वारा कार्य किये जा रहे है। इनका कहना है की जनता ही फैसला कर सकती है की इनके कार्यकाल का काम अच्छा था या वर्तमान समय में जो कार्य हुए वे सब अच्छे है।

बिहार राज्य के जमुई जिला के मौरा प्रखंड से मोबाइल वाणी संवाददाता चंद्र शेखर ने मदसूदन महतो से साक्षात्कार लिया जिसमें उन्होंने जानकारी दी कि पंचायत का मुखिया पढ़ा-लिखा और जिम्मेवारी होना चाहिए। काम करने वाला साथ ही जनता की बातो को सुनने वाला होना चाहिए। पूरी खबर सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

उत्तर प्रदेश राज्य के गाजीपुर जनपद जखनियां तहसील क्षेत्र से उपेंद्र कुमार ग़ाज़ीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से हरदासपुर खुर्द ग्राम सभा के रहने वाले प्रधान पद के उम्मीदवार श्यामपत साधु जी 'मेरा मुखिया कैसा हो के सन्दर्भ में खास वार्ता कर रहे हैं। उन्होंने जनता से अपील की कि जनता ऐसे मुखिया का चुनाव करें जिससे क्षेत्र के गरीब जनता ,आमजन गरीबों का विकास हो सके। गांव में अधूरे कार्य जैसे -नाली ,खड़ंजा ,बिजली ,जल निकास की व्यवस्था को पूर्ण करे जो अबतक नहीं हो पाई है। जिसके लिए खुली बैठक में तैयार कार्ययोजना को प्राथमिकता दे और जनता के द्वारा तय किए गए कार्यों को मुखिया द्वारा कराया जाए। जिससे सरकार की मंशा अनुरूप गांव का विकास हो सके और सरकारी धन का दुरुपयोग ना होकर सदुपयोग हो। जिससे आमजन खुश रहे।

हवेली खड़गपुर के बहिरा पंचायत के 10 नंबर वार्ड से ऋषि कपूर ने बताया कि मुखिया ऐसा हो जो समाज में विकास कर सके पंचायत में विकास कार्य लोगों को दर्द को समझ सके करोना को लेकर सरकार पर भी सवाल उठाया उन्होंने कहा कि अगर इसी तरह से करोना बढ़ते रहा अगर इस पर कंट्रोल नहीं किया गया तो लोग भूखे मर जाएंगे

बिहार राज्य के खगड़िया जिला के गोगरी अनुमंडल क्षेत्र के बौरना पंचायत से रविंदर कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से वर्तमान सरपंच चौधरी मोहम्मद रियाज़ुल हक़ से साक्षात्कार लिए है। जिसमें चौधरी मोहम्मद रियाज़ुल हक़ का कहना है कि सरपंच के लिए कोई खास मुद्दा नहीं है ।सामूहिक रूप से मुद्दा है कि फोर्स मिले क्यूंकि फोर्स की बहुत जरुरत है सरपंच अनपढ़ अशिक्षित है जिनमें समझ की कमी है। पुलिस फोर्स की बहुत आवश्यकता है क्यूंकि चौकीदार थाना में रहता है इसलिए पॉवर और पुलिस होने के बाद ही सरपंच द्वारा कुछ किया जा सकता है। सरपंच के पास दफा नहीं है जिस के आधार पर वह कार्यवाही कर सके। उनका कहना है कि सरकार का ग्राम कचहरी पर कोई खास ध्यान नहीं रहता है सचिव का अपना मनमानी है मन किया तो आये मन नहीं किया तो नहीं आये और वकील भी नहीं के बराबर आते है। कोरोना संक्रमण के तहत उनका कहना है कि रात में कर्फ्यू होने और दिन में खुले में घूमने से ये क्या मुद्दा है भीड़ तो असल में दिन में होती है और कर्फ्यू रात के 7 बजे से सुबह के 6 बजे तक होती है ये बात समझ में आती नहीं है।